प्रदूषण से बन रहे है लॉकडाउन जैसे हालात! दिल्ली से लेकर पहाड़ो तक हर जगह हवा बेहद खराब

आईएमडी के मुताबिक मौसम करवट लेने वाला है. अब भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. जबकि कुछ जगहों पर बारिश का दौर जारी है. मैदान से लेकर पहाड़ तक नजारा बदल रहा है. मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा देगी. लेकिन कुछ इलाकों में इसका एहसास होना शुरू भी हो गया है.  मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वेदर के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. फिलहाल तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं. इससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हो सकती है. लिहाजा लोगों को घऱों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. 

Nov 11, 2024 - 18:18
Nov 11, 2024 - 18:19
प्रदूषण से बन रहे है लॉकडाउन जैसे हालात! दिल्ली से लेकर पहाड़ो तक हर जगह हवा बेहद खराब

देशभर में अब भी कई जगह हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. कोरोना वायरस के दौरान लगा लॉकडाउन अब भी लोगों की जहन में ताजा है. लोगों को घरों में कैद होना पड़ा और ये भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा. लेकिन इन सबके बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है. जी हां लॉकडाउन जैसे हालात फिर बन रहे हैं. हर तरफ लोगों घरों में कैद हो जाएंगे. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट ने हर किसी को परेशान कर रखा है. ठंड की शुरुआत होते ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 9:00 बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों, बवाना और जहांगीरपुरी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में क्रमशः 401 और 412 दर्ज किया।
आईएमडी के मुताबिक मौसम करवट लेने वाला है. अब भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. जबकि कुछ जगहों पर बारिश का दौर जारी है. मैदान से लेकर पहाड़ तक नजारा बदल रहा है. मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा देगी. लेकिन कुछ इलाकों में इसका एहसास होना शुरू भी हो गया है. 
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वेदर के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. फिलहाल तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं. इससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हो सकती है. लिहाजा लोगों को घऱों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. 
मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर से मौसम ने अंगड़ाई ली है और कई इलाकों में सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है. जल्द ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में सुबह से ही धुंध जैसा माहौल था, वहीं देहरादून में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  16 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. 
उत्तर भारत के कई इलाकों में भी आने वाले दिनों में बारिश के आसार बने हुए हैं. खास तौर पर हरियाणा में 15 नवंबर से ही अच्छी बारिश हो सकती है. यहां पर तापमान में तेजी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसमें 0.4 डिग्री जबकि 0.1 डिग्री की गिरावट देखनो को मिली है.  प्रदूषण बन रहे है लॉकडाउन जैसे हालात! दिल्ली से लेकर पहाड़ो तक हर जगह हवा बेहद खराब

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow